scorecardresearch

INDIA Alliance Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन का महारैली शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर विपक्षी दलों का महाभियान शुरू हो गया. बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का सिलसिला जारी है. राहुल गांधी सोनिया गांधी उद्धव अखिलेश तेजस्वी समेत दिग्गज दिल्ली में एक मंच पर जुटे हैं. तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटलैंड से पीएम मोदी यूपी का चुानवी अभियान शुरू कर रहे हैं. दोपहर साढ़े तीन बजे पीएम मोदी कीरैली है पल्लवी पटेल की पार्टी और औवैसी के बीच गठबंध हो गया है. यानी यूपी में तीसरा मोर्चा भी बन गया है. आज दोपपहर 2 बजे ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस होगी.

The grand rally of INDIA alliance has started at Ramlila Maidan in New Delhi. A large number of people have come to participate in it. All the senior leaders of INDIA alliance have gathered on one platform in Delhi. At the same time, a joint press conference will also be held today at 2 pm.