अब चीन की सेना लद्दाख सीमा के इस पार या उस पार भारत के खिलाफ कोई 'नापाक' हरकत करेगी तो तुरंत पता चल जाएगा. भारतीय सेना को इजरायल ने ऐसे ड्रोन्स दिए है जिनके कैमरे, सेंसर्स और राडार बाज की नजरों की तरह तेज हैं. इनका नाम हेरोन ड्रोन्स है. इजरायल से मिले ये चार हेरोन ड्रोन्स अत्याधुनिक हैं. भारतीय सेना में मौजूद सभी ड्रोन्स की तुलना में इनकी ताकत, क्षमता, उड़ान का समय बेहद ज्यादा है . हेरोन ड्रोन को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के UAV डिवीजन ने तैयार किया है. जानें कितने ताकतवर हैं ये ड्रोन.
To keep a close eye on China’s movements the Indian Army has deployed 4 Heron drones from Israel in Ladakh sector. Watch this video to know how powerful these drones are.