scorecardresearch

5th Gen Fighter Jet: भारत के पास जल्द होगा 5वीं जनरेशन का फाइटर जेट, चीन को टक्कर देने के लिए तैयार होगा देश

भारत अपनी सुरक्षा ज़रूरतों के मद्देनज़र 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट 'एडवांस्ड मीडियम कॉम्बेट एयरक्रॉफ्ट' (AMCA) पर काम कर रहा है. यह कदम चीन के पास 5वीं पीढ़ी के जेट होने और पाकिस्तान द्वारा चीन से ऐसे विमान हासिल करने की खबरों के बीच उठाया जा रहा है. डीआरडीओ और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा विकसित किए जा रहे इस ट्विन-इंजन, स्टील्थ मल्टी-रोल फाइटर को 2036 तक वायुसेना में शामिल करने का लक्ष्य है.