बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्ष ने मोर्चा बनाया. नाम दिया इंडिया गठबंधन...मगर जब कारवां चलने को हुआ तभी लोग बिछड़ने लगे. इसके ठीक उलट बीजेपी ने शोर शराबा नहीं किया..वास्तव में छोटी पार्टियों के साथ मजबूत गठबंधन की तैयारी कर ली. नीतीश कुमार के बाद चर्चा है कि पश्चिमी यूपी से जयंत चौधरी भी बीजेपी के साथ आ सकते हैं. अब आगे आगे देखिए होता है क्या..
Prime Minister Modi has set a target of crossing 400 Seats in the general elections. For this, strong areas must be secured. While an attempt has been made to secure Bihar with Nitish, the focus is on Jayant Chaudhary in Western UP. Watch the Video to Know More.