भारतीय सेना लगातार खुद को मजबूत बना रही है. चाहे सरहद की निगेहबानी की हो या फिर दुश्मन के खिलाफ प्लानिंग की. हर मोर्चे पर भारतीय जवान मुस्तैद हैं और इसी कड़ी में सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को अब और मजबूत बनाने की कवायद तेज़ हो गई है. सेना ने अपनी कमांड और कंट्रोल सिस्टम में अत्याधुनिक हाईटेक प्रणाली को शामिल करना शुरू कर दिया है.
The army has started incorporating state-of-the-art hi-tech systems in its command and control system.