scorecardresearch

India Food Wrap 2024: इस साल लोगों ने खूब खाई बिरयानी, 2024 में हुए 8.3 करोड़ ऑर्डर

India Food Wrap 2024: 2024 में बिरयानी का स्वाद भारत के लोगों को इस कदर भाया कि बिरयानी के ऑर्डर और डिलिवरी के ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बने जो पहले कभी नहीं देखे गए. एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप की रिपोर्ट के मुताबिक अबके साल देश के लोगों ने बंपर बिरयानी खाई है. वैसे तो देश में उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक भारत में शहर-शहर बिरयानी के मुरीदों ने जम कर बिरयानी ऑर्डर की है.