देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं, दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने 24 से 26 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के नासिक, यवतमाल और अकोला जैसे इलाकों में पानी की गंभीर किल्लत है, जिसके चलते अकोला में एक व्यक्ति ने कहा, "पीने के पानी की टंकी को हमको ताला लगाना पड़ रहा है." तापमान कई जगह 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.