scorecardresearch

Heatwave: भीषण गर्मी का अलर्ट, दिल्ली, बिहार-महाराष्ट्र और गुजरात में पारा 40 पार, जानें बचाव के उपाय

देश के अधिकतर राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं, दिल्ली से पटना और नागपुर से सूरत तक पारा लगातार चढ़ रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक आज से लेकर शनिवार तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है और तापमान 45 से 48 डिग्री तक जा सकता है. बिहार में उमस भरी गर्मी है, महाराष्ट्र के विदर्भ में पारा 44 डिग्री पार है और सूरत में ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर में कुछ घंटे सिग्नल बंद रखने का फैसला किया है. प्रशासन ने लोगों को खासकर दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप में निकलने से बचने, हाइड्रेटेड रहने और ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी है.