देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. महाराष्ट्र के नागपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के कानपुर में गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जहाँ पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागपुर के चिड़ियाघर में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए पानी की बौछारें और कूलर लगाए गए हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में शुक्रवार तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, वहीं केंद्र सरकार ने श्रमिकों को गर्मी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें काम के घंटे बदलने और कार्यस्थलों पर पानी व ठंडक सुनिश्चित करने को कहा गया है.