scorecardresearch

मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट, गर्मी और हीट वेव के लोगों का हाल बेहाल

देश के कई हिस्से अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी की चपेट में हैं, तापमान मई-जून जैसा महसूस हो रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक पहुँचने और रातें भी गर्म रहने का अनुमान है. महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, चंद्रपुर में 44.6 डिग्री दर्ज हुआ. अगले 4-5 दिन गर्मी और बढ़ने की आशंका है. गर्मी के साथ-साथ महाराष्ट्र के नासिक, यवतमाल और अकोला जैसे इलाकों में गंभीर जल संकट पैदा हो गया है. नासिक के बोरीचिबारी इलाके की एक महिला ने बताया, "दिन में एक दो बार उतरना पड़ता है [कुएं में]। पानी नहीं है ना इसलिए उतरना पड़ता है... डर लगता है ना उतरने के लिए."