scorecardresearch

India Japan Military Exercise: भारत-जापान सैन्य अभ्यास, रक्षा सहयोग को बढ़ाना और मजबूत करना है मकसद

भारत और जापान की सेना के बीच इन दिनों धर्म गार्डियन एक्सरसाइज चल रही है. जिसमें भारत के जांबाज जापान की सरजमीं पर अपना दमखम दिखा रहे हैं...24 फरवरी से शुरू हुआ युद्धाभ्यास 9 मार्च तक चलेगा...इस एक्सरसाइज का खास मकसद भारत और जापान के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाना और मजबूत करना है.