scorecardresearch

Dharma Guardian: भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी, जवान सीख रहे हैं दांव-पेंच

राजस्थान के पोखरण में भारत और जापान की सेनाएं साझा युद्धाभ्यास में जुटी हैं जिसे धर्म गार्जियन नाम दिया गया है. ये एक्सरसाइज 9 मार्च तक चलेगी. सैन्य रण कौशल को परखने के साथ ही योग अभ्यास भी इस अभियान का अहम हिस्सा है. लिहाजा दोनों देशों के जवान सैन्य अभ्यास के दौरान योग करते भी दिखे उन्होंने सूर्य नमस्कार का भी अभ्यास किया.

The armies of India and Japan are engaged in a joint exercise in Pokhran, Rajasthan, which has been named Dharma Guardian. This exercise will continue till March 9. Along with testing military combat skills, yoga practice is also an important part of this campaign. Therefore, during the military exercise, soldiers of both the countries were seen doing yoga and also practiced Surya Namaskar.