scorecardresearch

Kazind 2024: भारत-कजाकिस्तान की सैन्य युद्धाभ्यास ‘काजिंद 2024’ का हुआ समापन, देखें पूरी खबर

Kazind 2024: उत्तराखंड के औली में 14 दिनों से चल रहा सैन्य अभ्यास रविवार को खत्म हो गया. काजिंद एक्सरसाइज 2024 के नाम से आयोजित किए गए इस युद्धाभ्यास के दौरान भारत और कजाकिस्तान के सैनिकों ने मिलकर जंग की तैयारियों को परखा, जांचा और अभ्यास को अंजाम दिया.