scorecardresearch

India-Canada: कनाडा के खिलाफ कड़े कदम उठाने को क्यों बाध्य हुआ भारत?

कूटनीति में कहे गए हर एक शब्द और लिए गए हर एक एक्शन का दूरगामी परिणाम होता है. इसलिए जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने संसद में खड़े होकर बिना सबूतों के भारत पर आरोप लगाए तो ये साफ हो गया कि वो भारत के साथ अपने रिश्तों को दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं. लेकिन वो शायद ये भांपने में नाकाम रहे कि भारत की तरफ से इतनी जल्दी उन्हें करारा जवाब मिलेगा.

Canadian PM Justin Trudeau's baseless allegations against India cost relations between the two countries.