scorecardresearch

India ने पेश की मानवता की मिसाल, दिल की बीमारी से पीड़ित Pakistani लड़की का चेन्नई में किया गया मुफ्त Heart Transplant

भारत के लोकतंत्र के बाद अब बात भारत की उस दरियादिली की जिनसे पाकिस्तान तक लोगों का दिल जीत लिया है. पाकिस्तान की 19 साल की लड़की आयशा रशन का हार्ट ट्रांसप्लांट कर भारत ने अपना धर्म निभाया है. 19 साल की आयशा 10 साल से दिल की बीमारी से पीड़ित थीं. परिवार ने इलाज के लिए भारत के डॉक्टर्स से संपर्क किया. परिवार के पास 35 लाख इलाज के लिए नहीं थे लिहाज़ा भारत के एक ट्रस्ट की मदद से मुफ्त इलाज कर आयशा को जीवनदान दिया.

After India's democracy, now let's talk about India's generosity with which it has won the hearts of people even in Pakistan. India has fulfilled its duty by transplanting the heart of 19 year old Pakistani girl Ayesha Rashan