scorecardresearch

India-Iran Chabahar port deal: दस साल के लिए भारत को मिल गया ईरान का चाबहार बंदरगाह, जानिए इससे क्या होगा फायदा

दस साल के लिए ईरान का चाबहार बंदरगाह भारत को मिल गया. इस समझौते से भारत को कई फायदे मिलने वाले हैं, लेकिन सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अब मध्य एशिया तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान की जरूरत नहीं होगी. यही चीन के बेल्ट ऐंड रूट इनिशिएटिव और पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह के विकल्प के रुप में भी देखा जा रहा है. इसके अलावा सामरिक रूप से भी इस बंदरगाह अपना महत्व है. हालांकि इस डील से पाकिस्तान और चीन की चिंताएं बढ़ गई हैं.

India signed a 10-year agreement with Iran on Monday to develop and manage the Chabahar port, marking a pivotal development in bilateral ties between the two nations. Watch the video to know more.