श्रीलंका में चल रहे JOINT EXERCISE मित्र शक्ति की खास तस्वीरें दिखाते हैं. मित्र शक्ति अभ्यास(Mitra Shakti Exercise) के जरिए भारत (india) और श्रीलंका( Sri Lanka) के जवान आतंकवाद विरोधी अभियानों(Anti terrorism operations) से जुड़ी तैयारियों को धार देने में जुटे हैं. इसके तहत भारत और श्रीलंका की सेनाओं की टुकड़ियों ने इस अंतिम चरण में ऊंचाइयों पर कब्जा किया और स्नाइपर ग्रिड बनाकर पूरे इलाके को स्कैन किया. हमला करने के लिए रास्ता भी साफ किया गया. शक्ति अभ्यास(Shakti exercise) में K9 डॉग्स को भी तैनात किया गया. भारत और श्रीलंका की ये ज्वाइंट एक्सरसाइज हर साल होती है, जो भारत और श्रीलंका में बारी-बारी से आयोजित की जाती है. इस बार यह संयुक्त अभ्यास श्रीलंका में चल रहा है. मित्र शक्ति सैन्य अभ्यास 12 अगस्त 2024 से शुरू हुआ है और यह श्रीलंका के सेना प्रशिक्षण स्कूल, मदुरू ओया(Maduru Oya) में हो रहा है. यह अभ्यास 12 से 25 अगस्त तक चलेगा. भारत के 100 से ज्यादा जवान इस अभ्यास में शामिल हैं.