scorecardresearch

भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल के एयर वर्जन का किया सफल परीक्षण, जानें इसकी ताकत

दुश्मनों को हर मोर्चे पर मात देनी है तो हथियारों की शक्ति बढ़ानी होगी. लिहाजा भारत लगातार इस दिशा में काम कर रहा है. बुधवार को सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस के एयर वर्जन का सफल परीक्षण किया गया. पूरी तरह से देश में ही विकसित ये मिसाइल परीक्षण में सभी मानकों पर खरी उतरी है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण के लिए DRDO और भारतीय वायुसेना को बधाई दी है. भविष्य में ब्रह्मोस मिसाइलों को मिकोयान मिग-29के, हल्के लड़ाकू विमान तेजस और राफेल में भी तैनात करने की योजना है. देखें पूरी खबर.

India successfully test-fired the air version of the BrahMos supersonic cruise missile from Odisha's Chandipur. Defence Minister Rajnath Singh congratulated DRDO on the successful test firing. Watch this video to know more about this story.