scorecardresearch

DRDO ने सुखोई-30 से किया स्वदेशी स्मार्ट बम 'गौरव' का परीक्षण, 100 KM दूर टारगेट को किया नष्ट

भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम 'गौरव' का सफल परीक्षण किया है. सुखोई-30 एमकेआई विमान से छोड़े गए इस 1000 किलोग्राम के बम ने 100 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को सटीकता से नष्ट किया. हाइब्रिड नेविगेशन सिस्टम से लैस यह बम बंकर, एयरफील्ड जैसे कठिन लक्ष्यों को भी नष्ट कर सकता है. यह परीक्षण भारत की बढ़ती रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है.