Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में पावन स्नान कर चुके हैं. उम्मीद 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की है. ऐसे में महाकुंभ की छंटा को कवर करने के लिए बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के कंटेंट क्रिएटर्स यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन उनके लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है. ऐसे में उन्हें इंडिया टुडे ग्रुप का आजतक क्रिएटर्स कोना बहुत भा रहा है. क्योंकि इसे बनाया ही इसीलिए गया है ताकि ऐसे क्रिएटर्स को सुविधा मिल सके.