बिहार की राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना शौर्य दिवस के मौके पर अपने पराक्रम का प्रदर्शन कर रही है. पटना के जेपी गंगा पथ पर आयोजित इस शो के लिए वायु वीरों ने पिछले दो दिनों से रिहर्सल की. आज के प्रदर्शन में वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम और नौ फाइटर जेट्स ने हवाई करतब दिखाए, साथ ही पैराग्लाइडिंग टीम ने बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर आसमान में लहराई.