वायुसेना ने देश की सुरक्षा को मज़बूती देते हुए एक और बड़ा क़दम उठाया है. उसने तेजस लड़ाकू विमानों को जम्मू कश्मीर में ट्रेनिंग के लिए तैनात किया है. भारत का ये क़दम पड़ोसी देशों में हलचल पैदा कर सकता है. दरअसल भारतीय वायु सेना ने जम्मू-कश्मीर के मोर्चे पर अब लड़ाकू विमान तेजस MK-1 को भी उतार दिया है. इसे वायुसेना के अग्रिम अड्डों पर तैनात किया गया है. इसके साथ घाटी के आसमान पर अभ्यास किया जा रहा है. ताकि किसी भी मुश्किल हालात के समय इस अनुभव का फ़ायदा मिल सके.
The Indian Air Force has now landed the Tejas MK-1 fighter aircraft in front of Jammu and Kashmir. It has been deployed at the forward bases of the Air Force. Watch the Video to know more.