scorecardresearch

Patna Air show: वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पटना में वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन, दिखाए हैरतअंगेज करतब

बिहार की राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायु सेना अपने पराक्रम का प्रदर्शन कर रही है. यह एयर शो पटना के जेपी गंगा पथ पर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर शौर्य दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में वायु सेना की सूर्यकिरण ऐरोबैटिक टीम नौ फाइटर जेट्स के साथ डायमंड फॉर्मेशन, बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट शेप फिगर जैसे हैरतअंगेज करतब दिखाएगी, वहीं आकाश गंगा टीम पैरा जंपिंग का प्रदर्शन करेगी. इस शो का मकसद युवा पीढ़ी को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है, जैसा कि एक प्रतिभागी ने कहा, "यही निवेदन है कि स्पेशल बच्चे और जो नौजवान हैं यहाँ बिहार के वो जरूर आए और उसे देखें और प्रेरित हो कि वह भी इंडियन आर्म्ड फोर्सेज जॉइन कर सके."