scorecardresearch

Air Force को मिला 'स्वदेशी का दम', भारतीय वायु सेना ने Air Defence Missile System का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

भारतीय वायु सेना ने एक नहीं बल्कि दो बड़ी कामयाबी हासिल की है. वायु सेना ने अपनी आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. जिसमें एक साथ चार टारगेट को ढेर कर दिया गया। इसी के साथ भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसके पास एक ही मिसाइल यूनिट से चार एरियल टारगेट को ध्वस्त करने की क्षमता है.

The Indian Air Force has achieved not one but two major successes. The Air Force has successfully tested its Akash air defense missile system. In which four targets were destroyed simultaneously. With this, India has become the first country in the world which has the capability to destroy four aerial targets with a single missile unit.