भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल बियॉन्ड विज़ुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. अस्त्र मिसाइल की विशेषताओं में स्मोकलेस प्रपल्शन टेक्नोलॉजी, उच्च गति और सटीक निशाना लगाने की क्षमता शामिल है. यह मिसाइल सुखोई-30, मिराज-2000, तेजस और मिग-29 जैसे विभिन्न लड़ाकू विमानों से लॉन्च की जा सकती है. इसकी सफलता से भारत की रक्षा क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी.