हिन्दुस्तान की समुद्री सरहदों पर अब दुश्मनों का परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. इसका कारण यह है कि भारतीय वायु सेना और नौसेना ने स्वदेश में बना तपस ड्रोन तैनात करने का फैसला लिया है. वायुसेना ने 10 तपस ड्रोन्स के लिए रक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया है. कैसा है स्वदेश में बना यह ड्रोन, देखिए इस रिपोर्ट में.
Watch how Tapas Drone - the one that Indian Air Force soon plans to acquire - will be a special weapon in India's armoury.