scorecardresearch

77 साल में कैसा रहा है Indian Army का शौर्य और पराक्रम, देखिए रणक्षेत्र में

एक दौर था जब हम रक्षा क्षेत्र(Indian Army) की छोटी-बड़ी चीजों के लिए दूसरे देशों के मोहताज थे, लेकिन आज डिफेंस सेक्टर(Defense Sector) में भारत(India Army) की स्थिति धीरे-धीरे बदल रही है. भारत ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए जो लक्ष्य अपने लिए निर्धारित किया है, उस ओर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन मजबूती के साथ कदम आगे बढ़ते जा रहे हैं. तो रक्षा क्षेत्र में भारत का 77 साल इतिहास कैसा रहा है...हम आपको बताते हैं.