scorecardresearch

Army Day: पहली बार दिल्ली के बाहर मनाया जा रहा सेना दिवस, जवानों ने किया शक्ति का प्रदर्शन

बेंगलुरु में सेना दिवस पर आर्मी की शानदार परेड निकाली जा रही है. दिल्ली से बाहर 75 साल में पहली बार सेना दिवस का आयोजन हो रहा है. बैंगलुरु के गोविंदास्वामी ग्राउंड में आर्मी डे परेड का आयोजन हो रहा है जिसमें सेना का शौर्य दिखेगा. तो वहीं देश के तमाम तीर्थस्थलों में लोग मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान कर रहे हैं. त्यौहार मना रहे हैं. आपको दिखा रहे हैं दो खास तस्वीरें.

Today, a grand parade of the Army is being taken out in Bengaluru on Army Day. For the first time in 75 years, Army Day is being organized outside Delhi.