scorecardresearch

Indian Army: 500 किलो तक बम..30 हजार फीट तक उड़ान, भारतीय सेना को मिलने जा रहे ये खतरनाक ड्रोन, पाक सीमा पर होंगे तैनात

भारत को वो दमदार हथियार हासिल हो रहा है, जो सीमाओं पर हर पल निगरानी करेगा. दुश्मनों की हर चाल का माकूल जवाब देगा. ये वो मानवरहित उड़नखटोला है जो अब हिन्दुस्तान की सरहदों की रक्षा करेगा. इसकी निहगबानी में सरहदों पर परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. भारतीय सेना को अब इज़रायल का एक और हर्मीस-900 स्टारलाइनर ड्रोन मिलने जा रहा है. ये ड्रोन 18 मई को हैदराबाद में सेना को सौंपा जाएगा. भारत में इसे दृष्टि-10 ड्रोन के नाम से जाना जाएगा.

On May 18, India is going to get Israeli drone Hermes 900, which can prove to be a game changer in terms of border security. In India it will be known as Drishti-10 drone.