scorecardresearch

भारतीय सेना को मिला नया एंटी-ड्रोन गन 'वज्र', 4 किमी तक कर सकता है ड्रोन को नष्ट.. दुश्मनों की खड़ी होगी खाट

भारतीय सेना को सरहद पर दुश्मन के ड्रोन को नष्ट करने के लिए नया एंटी-ड्रोन गन 'वज्र' मिला है. यह गन 4 किलोमीटर तक के दायरे में ड्रोन को पहचान और नष्ट कर सकता है. इसके अलावा, DRDO द्वारा विकसित D4 (ड्रोन डिटेक्ट, डीटर एंड डिस्ट्रॉय) सिस्टम भी तैयार है, जो 8 किलोमीटर तक ड्रोन को पहचान सकता है. ये दोनों सिस्टम 'सॉफ्ट किल' और 'हार्ड किल' दोनों तरह से ड्रोन को निष्क्रिय कर सकते हैं.