scorecardresearch

Indian Army: बर्फबारी और शीतलहर के बीच सीमा पर कैसा है भारतीय जवानों का हौसला ? देखिए

अब सर्द मौसम में जवानों की गर्मजोशी की एक तस्वीर आपको दिखाते हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बेदर्द मौसम में भी सेना के जवान सरहदों की निगरानी में जुटे हैं. नए साल पर दुश्मन कोई साजिश न रचे इसलिए पुंछ सेक्टर में जवानों की टुकड़ी चप्पे चप्पे पर अपनी निगाहें बनाए हुए है. इस निगहबानी में सेना आधुनिक तकनीक का सहारा भी ले रही है. ड्रोन की मदद से सेना के जवान सरहद के कोने कोने पर पैनी नजर रख रहे हैं. देखिए पीर पंजाल की पहाड़ियों पर सेना किस तरह चौकसी बरत रही है.