अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना संयुक्त रूप से 'प्रचंड प्रहार' नामक युद्धाभ्यास कर रही हैं. यह तीन दिवसीय अभ्यास 25 मार्च से शुरू हुआ और आज इसका आखिरी दिन है. पूर्वी थिएटर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयारियों को परखना और मजबूत करना है. तीनों सेनाएं जमीन से लेकर आसमान तक अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन कर रही हैं.