scorecardresearch

Nagastra-1 Drone: भारतीय सेना ने 450 नागास्त्र-1 ड्रोन खरीदने खरीदने का दिया ऑर्डर, जानिए कितना ताकतवर है ये

एक ओर भारत अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास को अंजाम दे रहा है. तो दूसरी ओर भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर भी पूरा जोर दे रहा है. इसी कड़ी में भारतीय सेना ने 450 नागास्त्र-1 ड्रोन खरीदने का ऑर्डर दिया है. ये डील स्वदेशी कंपनी के साथ की गई. नागास्त्र ड्रोन को इतना ताकतवर बनाया जाएगा कि ये आसानी से दुश्मनों और उसके ठिकानों को राख में मिला देगा.

India is also laying full emphasis on self-reliance in the defense sector. In this episode, the Indian Army has placed an order to buy 450 Nagastra-1 drones. This deal was done with an indigenous company.