अब सेना के एक ऐसे जवान की कहानी... जिसे आर्मी ने मृत घोषित कर दिया और उसकी पत्नी को पेंशन जैसी सारी सुविधाएं दे दी. जवान का कहना है कि जब से उसकी शादी हुई, तभी से उसकी परेशानी शुरु हुई और पत्नी ने जब उस पर केस किया तो उसकी मानसिक हालत खराब हो गई. जब वो थोड़ा ठीक हुआ तो फेसबुक पर भाई मिला और फिर वो घर लौट सका. अब वो अपने आप को जिंदा घोषित करने में लगा है.