scorecardresearch

Indian Army Drone Medical Supply: जंग में गेमचेंजर होगा ड्रोन! इंडियन आर्मी ने ऊंची पहाड़ों पर Drone से की मेडिकल रसद की सप्लाई, जानिए क्या है इसकी खासियत

ड्रोन आज के जमाने में जंग के मैदान का गेमचेंजर बन चुका है. ना सिर्फ हमले के लिए बल्कि रसद और मेडिकल की सप्लाई के लिए भी ड्रोन की अहमियत बढ़ चुकी है. भारतीय सेना (Indian Army) ने ऊंची पहाड़ियों पर ऐसे ही एक ड्रोन से मेडिकल रसद की सप्लाई की है. एक कंटेनर में ब्लड लेकर ड्रोन ने 10 किलोमीटर की दूरी तय की है.