scorecardresearch

भारतीय मूल की Leena Nair बनीं फ्रांस की दिग्गज कंपनी शनैल की ग्लोबल सीईओ, जानें उनके बारे में सब कुछ

कुछ वक्त पहले पहले पराग अग्रवाल को ट्विटर ने अपना सीईओ बनाया था, जिसके बाद भारतीयों की काबलियत और उनकी प्रतिभा के चर्चे चारों ओर शुरु हो गए थे. अब इस कड़ी में एक नया नाम और जुड़ गया है. फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल ने भारतीय लीना नायर को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव बनाया है. लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है. सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से लीना ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. और अधिक जानने के लिए देखें Video.

Indian-born Leena Nair, the chief human resource officer of Unilever, has been named the new global Chief Executive Officer of French fashion house Chanel. Watch this video to know more about Leena Nair.