इंडियन कोस्ट गार्ड ने अरब सागर में फंसे एक जहाज का रेस्क्यू किया. और उस पर सवार सभी आठ लोगों को बचा लिया. ये पूरा मामला एक दिन पहले यानी बुधवार का है. दरअसल कर्नाटक के कुंडापुरा तट से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक जहाज पर सवार लोगों ने मदद की गुहार लगाई. मदद का ये सिग्नल उस जहाज से आया जो अरब सागर की लहरों में फंस चुका था. सिग्नल मिलते ही कोस्ट गार्ड ने जहाज पर सवार लोगों को बचाने के लिए अपने गश्ती पोत को रवाना किया. फिर कोस्ट गार्ड के जवानों ने फंसे जहाज के क्रू मेंबर टीम से संपर्क साधा. कोस्ट गार्ड की टीम जहाज तक पहुंची. पहले जहाज को लहरों से निकालने के लिए मशीनें लगाई गईं और समंदर में सबसे बड़े रेसक्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
In this Video, Indian Coast Guard rescued a ship stranded in the Arabian Sea. And saved all the eight people on board. In fact, people aboard a ship about 20 kilometers away from Kundapura coast of Karnataka appealed for help.