scorecardresearch

Naval Exercise Milan 2024: नौसेना अभ्यास मिलन-2024 में 51 देशों की नौसेनाएं होंगी शामिल, अमेरिका-रूस और ईरान भी लेंगे हिस्सा

समंदर में भारत अपना दमखम दिखाएगा. जिसकी गवाह आज बंगाल की खाड़ी बनेगी. भारतीय नौसेना की ओर से मिलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 51 देशों की नौसेनाएं भाग हिस्सा ले रही हैं. खास बात ये है कि इस अभ्यास में जहां एक ओर भारत को अपनी सामरिक ताकत दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं, दूसरी ओऱ दुनिया के देशों को एकजुट करके एक साथ लाने की वह क्षमता भी दिखेगी.

Indian Navy is going to conduct Naval Exercise Milan from today. In which navies of 51 countries are participating. Through this exercise, the Indian Navy will get a chance to show its strength to the world.