डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर में मध्यम दूरी की नौसेना एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल भारतीय नौसेना की ताकत को बढ़ाएगी और दुश्मन के जहाजों को प्रभावी ढंग से नष्ट कर सकती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना और डीआरडीओ को बधाई दी. साथ ही, आईआईटी कानपुर को राष्ट्रीय ड्रोन हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं. आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित ड्रोन पहले से ही रक्षा क्षेत्र में उपयोग किए जा रहे हैं.