scorecardresearch

जानिए कौन हैं Jagdeep Singh जिनको मिला Elon Musk जैसा भारी-भरकम सैलरी पैकेज

Quantumscape CEO Jagdeep Singh: भारत के टैलेंट का लोहा पूरी दुनिया मानती है. भारतीय मूल के तमाम लोग आज दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ बन चुके हैं. इनमें से जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) ने तो नया कमाल कर दिया है. जगदीप को उनकी कंपनी ने भारी भरकम पैकेज दिया है. इस पैकेज की वजह से जगदीप एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे महंगे सीईओ बन चुके हैं. बुधवार को QuantumScape के CEO भारतीय मूल के जगदीप सिंह को 2.3 अरब डॉलर का सालाना पैकेज देने पर कंपनी के बोर्ड ने मुहर लगाई. इसे पैकेज में स्टॉक ऑप्शंस भी शामिल हैं. इन स्टॉक ऑप्शंस को जगदीप तभी कैश कर सकेंगे अगर वो सेल्स समेत दूसरे लक्ष्यों को हासिल कर लेते हैं. जानें कौन हैं जगदीप सिंह.

Indian-origin CEOs are making their mark on the international level. After Parag Agarwal, another Indian CEO is making the news for his salary package. Indian-origin Jagdeep Singh was recently offered a salary package like Elon Musk. Watch this video to know more.