scorecardresearch

बहुत जल्द इतिहास बन जाएगा डीजल इंजन, Indian Railway ने लिया बड़ा फैसला

भारतीय रेलवे तेजी से विद्युतीकरण पर फोकस कर रहा है. रेलवे ने तय किया है कि 2030 तक देश की पटरियों से डीजल इंजन को पूरी तरह हटा लिया जाएगा. स्टीम इंजन की तरह ही रेलवे के लिए डीजल इंजन इतिहास बन जाएगा. रेलवे ने फैसला किया है कि 2024 तक सभी रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण कर लिया जाएगा और आनेवाले 2030 तक सभी रेलवे रूटों से डीजल इंजन को हटा लिया जाएगा. देखें ये खास रिपोर्ट.

Indian Railways is rapidly focusing on electrification. Now diesel engines will become history for the railways. Railways have decided that all railway lines will be electrified by 2024. Watch the video to know more.