मुंबई में लोकल ट्रेन को लाइफ लाइन माना जाता है. इसमें हर रोज़ लाखों लोग यात्रा करते हैं. खास तौर पर इसमें मुंबई की हजारों महिलाएं भी यात्रा करती हैं. ऐसे में इन महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने कारगर कदम उठाया है. महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सेंट्रल रेलवे लोकल ट्रेनों के 771 महिला डिब्बों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के काम को तेजी से पूरा करने में जुटी है. इसके अलावा महिला कोचों को टॉक बैक सिस्टम से भी जोड़ा रहा है.
Central Railway has taken an effective step to further strengthen the security of women in Mumbai local trains. Railways is working fast to install CCTV cameras in 771 ladies coaches and talk back system in 480 ladies coaches of Mumbai local trains.