scorecardresearch

Holi 2025 Special Train: होली पर रेलवे का खास इंतजाम, 60 बड़े स्टेशनों पर कन्फर्म टिकट पर ही मिलेगी एंट्री

होली करीब है, ऐसे में महानगरों में काम करने वाले लाखों लोग अपने घर जाने की तैयारी में जुटे हैं...ऐसे में जो लोग ट्रेन से सफर करने वाले हैं उनके लिए रेलवे की ओर से खास इंतज़ाम किये गए हैं..करीब 400 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं हैं..वहीं भीड़ को काबू करने के लिए कई बड़े कदम भी उठाए हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु समेत देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर उन्हीं यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री मिलेगी जिनके पास यात्रा का कंफर्म टिकट होगा. इसके अलावा इन सभी स्टेशनों के बाहर रुकने के लिए वेटिंग एरिया भी बनाए गए हैं.