scorecardresearch

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, प्लेन की तरह ट्रेनों में लगेंगे ब्लैक-बॉक्स

भारतीय रेलवे अब हवाई जहाज की तर्ज पर ट्रेनों में ब्लैक-बॉक्स तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत मुंबई की लोकल ट्रेन से की जाएगी. असल में कई दफा सफर के दौरान खतरनाक हादसे भी होते हैं. इन हादसों में कभी यात्री तो कभी ट्रेन चालक किसी ना किसी दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. हादसों के बाद होने वाली जांच में अक्सर लंबा समय लग जाता है. लिहाजा इससे निजात पाने के लिए ब्लैक-बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे हादसा होने की सूरत में इसके कारणों का सही पता लगाया जा सकेगा. देखें.

The Indian Railways is planning to install a new system in trains on the lines of black-box in airplane. This technology will help in investigations into train accidents. Watch this video to know more.