रविवार को महाकुंभ के बाद दूसरी बार हुआ. जब दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि ट्रेनों की देरी से चलने की वजह से ऐसा हुआ और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी लेकिन थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. लेकिन ऐसी भीड़ दोबारा ना हो, इसके लिए रेलवे एक नया फॉर्मूला तैयार कर रहा है. अब रेलवे ट्रेन में जनरल बोगी क्षमता के हिसाब से टिकट जारी करने की तैयारी में है. यानी ट्रेन में जितनी सीटें होंगी, उससे कुछ फीसदी ज्यादा ही टिकट बेचे जाएंगे.