scorecardresearch

UMID Card: रेलवे कर्मचारियों के लिए Good News, अब AIIMS जैसे अस्पतालों में मुफ्त होगा इलाज! जानिए पूरा मामला

भारतीय रेलवे(Indian Railways) ने अपने सभी मौजूदा कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को राहत देने के लिए एक नया कदम उठाया है. भारतीय रेलवे(Indian Railways UMID card) ने अपने कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य देखभाल नीति में एक बड़ा बदलाव किया है. रेलवे अपने सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों और पेंशनर्स को यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन यानी UMID कार्ड(umid card) जारी करेगा. इस कार्ड से सभी कर्मचारी रेलवे के पैनल में शामिल अस्पतालों और देश के सभी अखिल AIIMS में मुफ्त इलाज करा सकेंगे. अच्छी बात ये है कि भारतीय रेलवे ये कार्ड 100 रुपये में अपने कर्मचारियों के लिए मुहैया कराएगा. रेलवे की इस नई व्यवस्था से लगभग 12 लाख 5 हजार कर्मचारियों, 15 लाख से अधिक पेंशनर्स और करीब 10 लाख आश्रितों को लाभ होगा.