राजकोट के 21 वर्षीय छात्र सर्वज्ञ पाठक ने अमेरिका के साइबर वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने NASA, WHO और UNESCO जैसी प्रमुख संस्थाओं की वेबसाइट्स में बग्स यानी तकनीकी खामियां खोजकर अपनी कुशलता साबित की है. सर्वज्ञ ने बताया, "मैं बिना किसी यूज़र के इंटरफेरेंस से उनका अकाउंट का अक्सेस ले सकता हूं" इस उपलब्धि के लिए NASA ने उनका नाम हॉल ऑफ फेम में दर्ज किया है और अमेरिका के NIST ने भी उनकी बग खोजने की विधि को मान्यता दी है. सर्वज्ञ फिलहाल अमेरिका में साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हैं.