पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ पांच बड़े फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल समझौता रोकने का निर्णय लिया गया, जिससे पाकिस्तान में जल संकट की आशंका है. भारत ने पंजाब में अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया है और 1 मई के बाद पाकिस्तानी नागरिक इस रास्ते से नहीं लौट पाएंगे. पाकिस्तानियों के लिए वीज़ा सर्विस भी रोक दी गई है. साथ ही, दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा और सैन्य सलाहकारों को एक हफ्ते में भारत छोड़ने को कहा गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि, "दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी."