इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम प्लांट होने की धमकी मिलने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. विमान को जांच के लिए एक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया. हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि एविएशन सिक्योरिटी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और फ्लाइट का बारीकी से निरीक्षण किया.
IndiGo flight 6E2211 operating from Delhi to Varanasi had received a specific bomb threat at Delhi airport. All necessary protocols were followed and aircraft was taken to a remote bay as per guidelines by airport security agencies.