इंदौर-भोपाल रूट पर शुरू की गई एसी इलेक्ट्रिक बस सर्विस में आपको सीट से लेकर खान-पान और तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिससे आपको प्लेन में सफर करने का अहसास होगा. इस इलेक्ट्रिक लग्जरी बस में एयर होस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेज तैनात की गई हैं जो बेल बजाते ही सर्विस के लिए हाजिर हो जाती हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर शुरू हुई इस इलेक्ट्रिक एसी लग्जरी बस सर्विस से सबसे ज्यादा फायदा पर्यावरण को होगा.
An AC electric bus service has been started on Indore-Bhopal route, which has facilities like aeroplane. Watch this video to know more.